बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने केचकी संगम में लगाई डुबकी
। वैशाखी (बुद्ध) पूर्णिमा पर क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने सोमवार की अहले सुबह केचकी संगम समेत आसपास के जलाशयों में डुबकी लगाई। वहीं स्नान-ध्यान के बाद भ

बेतला प्रतिनिधि । वैशाखी (बुद्ध) पूर्णिमा पर क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने सोमवार की अलसुबह केचकी संगम समेत आसपास के जलाशयों में डुबकी लगाई। वहीं स्नान-ध्यान के बाद भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने दान-पुण्य किया। मौके पर श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर पोखरीकला के पुजारी यशवंत पाठक और सरईडीह के श्यामनाथ पाठक ने कहा कि वैशाख पूर्णिमा को भगवान विष्णु का गौतमबुद्ध के रूप में नौवां अवतार हुआ था। इसलिए इस दिन बहती जलधारा या किसी जलाशय में स्नान-ध्यान और दान-पुण्य करना निहायत जरूरी है। भगवान विष्णु की पूजा करने में सरईडीह, पोखरी, अखरा, बेतला, कुटमू, कोलपुरवा, कंचनपुर, केचकी, कल्याणपुर,डोरामी आदि गांव के अधिकांश श्रद्धालु शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।