ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग में उत्तराखंड ने 23 गोल्ड जीते
ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 23 स्वर्ण पदक जीते। 32 खिलाड़ियों में से 18 ने पदक जीते। प्रतियोगिता हरिद्वार में हुई, जिसमें 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। नितज्ञा,...

ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 स्वर्ण पदक जीते। उत्तराखंड के कुल 32 खिलाड़ियों में से 18 ने पदक जीते। चैंपियनशिप के डिप्टी चीफ रेफरी प्रियंक शर्मा ने बताया कि हरिद्वार में गुरुवार को प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विभिन्न प्रदेशों के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड के लिए इनलाइन कैटेगरी गर्ल्स में नितज्ञा ने दो स्वर्ण, अरुणा पांडेय ने दो रजत, रेबेचा नेगी ने दो स्वर्ण, सानवी ने एक स्वर्ण पदक जीता। इसी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सिद्धांत ने दो रजत, इशान ने दो स्वर्ण, समर्थ ने दो स्वर्ण पदक जीते।
क्वाड कैटेगरी बालिका में हीरत ने एक स्वर्ण, एक रजत, पविका ने दो स्वर्ण, मिशिका ने दो स्वर्ण, एक रजत, पीहू और युविका ने दो- दो स्वर्ण पदक जीते। क्वाड बालक में अमोघ ने दो स्वर्ण, अव्युक्त ने एक कांस्य, वर्धन ने दो स्वर्ण, प्रियांशु ने एक रजत, अक्षज ने एक स्वर्ण, अद्विक ने एक स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।