Discussion on Buddha s Philosophy and Its Relevance in Modern Life at Pawapuri बुद्ध के संदेशों को जीवन में अपनाने का युवाओं ने लिया संकल्प, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsDiscussion on Buddha s Philosophy and Its Relevance in Modern Life at Pawapuri

बुद्ध के संदेशों को जीवन में अपनाने का युवाओं ने लिया संकल्प

बुद्ध के संदेशों को जीवन में अपनाने का युवाओं ने लिया संकल्पबुद्ध के संदेशों को जीवन में अपनाने का युवाओं ने लिया संकल्पबुद्ध के संदेशों को जीवन में अपनाने का युवाओं ने लिया संकल्पबुद्ध के संदेशों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 12 May 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
बुद्ध के संदेशों को जीवन में अपनाने का युवाओं ने लिया संकल्प

भगवान बुद्ध के दर्शन और आधुनिक जीवन पर हुई परिचर्चा पावापुरी में पर्यटन विभाग ने बुद्ध पूर्णिमा पर कराया संगोष्ठी बुद्ध के संदेशों को जीवन में अपनाने का युवाओं ने लिया संकल्प पावापुरी, निज संवाददाता। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को पावापुरी वीरायतन बीएड कॉलेज में पर्यटन विभाग द्वारा विशेष संगोष्ठी किया गया। इसमें भगवान बुद्ध के जीवन, उनके दर्शन और आधुनिक जीवन में उनके संदेशों की प्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में शिक्षक, छात्र, शोधकर्ता, स्थानीय बुद्धिजीवी और अतिथि वक्ताओं ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ. रोहित कुमार त्रिवेदी ने कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि आज की सामाजिक चुनौतियों से निपटने के लिए भी उनका चिंतन प्रेरक है।

उन्होंने कहा कि बुद्ध के संदेशों को जीवन में उतारें और समाज में सकारात्मकता और शांति का संचार करें। केंद्रीय पर्यटन विभाग के सलाहकार डॉ. कौलेश कुमार ने इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से न केवल शिक्षा का विस्तार होता है, बल्कि स्थानीय धरोहरों और सांस्कृतिक मूल्यों को भी बढ़ावा मिलता है। अंत में सभी प्रतिभागियों ने भगवान बुद्ध के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।