VIDEO Posted status of Pakistan Zindabad shouted Murdabad Murdabad when arrested VIDEO: पाकिस्तान जिंदाबाद का लगाया स्टेटस, गिरफ्तार होने पर मुर्दाबाद-मुर्दाबाद चिल्लाया, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsVIDEO Posted status of Pakistan Zindabad shouted Murdabad Murdabad when arrested

VIDEO: पाकिस्तान जिंदाबाद का लगाया स्टेटस, गिरफ्तार होने पर मुर्दाबाद-मुर्दाबाद चिल्लाया

भारत-पाक के बीच सीज फायर के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद का स्टेटस लगाना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होते ही वह जिंदाबाद से मुर्दाबाद पर आ गया। उसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है।

Yogesh Yadav बरेली वरिष्ठ संवाददाताMon, 12 May 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: पाकिस्तान जिंदाबाद का लगाया स्टेटस, गिरफ्तार होने पर मुर्दाबाद-मुर्दाबाद चिल्लाया

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद का वीडियो लगाने वाला युवक गिरफ्तार होते ही ऐसा ढीला हुआ कि सुर ही बदल गए। पुलिस की गिरफ्त में रोता और पाकिस्तान मुर्दाबाद कहते नजर आया। उसका यह वीडियो खुद पुलिस ने जारी किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बरेली देवरनियां के गांव गिरधरपुर निवासी मोहम्मद साजिद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें कुछ युवक पाकिस्तान का झंडा लहराते हुए पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते दिख रहे हैं। यह वीडियो पाकिस्तान का है, जिससे लोगों में आक्रोश फैला और उसे एक्स पर पोस्ट करके पुलिस से शिकायत की गई। इस पर देवरनिया पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर रविवार रात गिरफ्तार कर लिया।

सोमवार को जेल जाने के दौरान साजिद को अपनी गलती का अहसास हुआ और वह रोते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए गया। पुलिस ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि साइबर सेल की टीम सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार नजर रख रही है। आपत्तिजनक कंटेंट डालने वालों पर रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। माहौल बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

भ्रामक वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शाहजहांपुर 12 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में फर्जी सोशल मीडिया के तीन खातों से भ्रामक आतंकी हमला करने की वीडियो वायरल करने वाले तीन लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली और साइबर क्राइम थाने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि सोशल मीडिया के तीन प्लेटफार्म फेसबुक,इन्स्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से कथित आतंकी हमले से संबंधित एक भ्रामक एवं असत्य वीडियो वायरल की गई थी,जिसमें गोलीबारी की आवाज के साथ लिखा गया था शाहजहांपुर में हुआ आतंकी हमला।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच कराई गई तो मामला फर्जी निकला। इसके बाद साइबर थाने में इंस्टाग्राम खाता धारक अंकित कुमार तथा थाना कोतवाली में फेसबुक खाता धारक परविंदर के विरुद्ध रविवार को मामला दर्ज कर लिया गया। इसके अलावा एक अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।