शिशु भारती की अध्यक्ष बनी शीला, वर्तिका उपाध्यक्ष
फोटो गरमपानी, संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गरमपानी में बुधवार को शिशु भारती के गठन के बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्री

गरमपानी, संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गरमपानी में बुधवार को शिशु भारती के गठन के बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्रीकैंची धाम तहसील की तहसीलदार नेहा टम्टा और त्रिभुवन पाठक रहे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। शीला बोहरा को शिशु भारती अध्यक्ष, वर्तिका जलाल को उपाध्यक्ष, रीति कनवाल को सेनापति, हार्दिक साह को मंत्री चुना गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को तहसीलदार नेहा टम्टा ने शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल अंक प्राप्त करना नहीं, बल्कि एक संस्कारित, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनना है। सभी विद्यार्थी देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माता हैं।
उन्होंने विद्यालय के अनुशासन, सांस्कृतिक वातावरण एवं शिक्षकों के समर्पण की प्रशंसा की। यहां विद्यालय के अध्यक्ष यशपाल आर्य, कोषाध्यक्ष त्रिभुवन पाठक, प्रधानाचार्य मनोहर, डिकर कुमार, महिपाल सिंह, गजराज सिंह, राधा त्रिपाठी, हंसा जोशी, मंजू ढौंढियाल, संगीता साह, लता बिष्ट, गीता पाठक, प्रेम कुमार, भावना पांडे, कविता अधिकारी, गीता बिष्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।