खगड़िया : विशेष शिविर में 20 लोगों को जन्म प्रमाणपत्र व नौ को मिला राशन कार्ड
महेशखूंट में महादलित समुदाय के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 20 लोगों को जन्म प्रमाणपत्र और 9 को राशन कार्ड वितरित किए गए। विभिन्न विभागों के 10 स्टॉल लगाए गए और मरीजों को निःशुल्क...

महेशखूंट, एक प्रतिनिधि पकरैल पंचायत के वार्ड संख्या 15 लेवा में महादलित समुदाय के बीच वुधवार को आयोजित डां, अम्बेडकर समग्र अभियान के तरह विशेष विकास शिविर में विभिन्न योजनाओं की आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में विकास मित्र निशा भारती ने महादलित समुदाय के बीच 20 लोगों को जन्म प्रमाणपत्र तथा नौ को राशन कार्ड वितरण किया। शिविर में विभिन्न विभाग तथा योजनाओं की अलग - अलग 10 स्टॉल लगाए गए थे। मेडिकल टीम के द्वारा मरीजों को निःशुल्क दवाईयां दी गई। महादलित परिवार विभिन्न योजनाओं का आवेदन लेकर पहुंचे थे। विकास मित्र विपीन दास ने महादलितों के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर पीआरएस ब्रजेश कुमार, सीएचओ बिन्दु सिंह, शिखा मेघा, आवास सहायक सज्जन कुमार ,किसान सलाहकार मनिलाल सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक रविशंकर कुमार, सेविका नीतु कुमारी, आशा फेसिलेटर सोनी कुमारी,अमला देवी, शोभा कुमारी,अंजनी कुमार, पीयुष कुमार , प्रवीण कुमार, प्रेरणा भारती आदि मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।