बीपीएल कोटे के बच्चों से हर साल आय प्रमाणपत्र मांगने पर प्रदर्शन
एडीएल सनशाइन स्कूल कदमा के खिलाफ अभिभावक संघ ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। संघ ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन बीपीएल वर्ग के बच्चों से हर वर्ष आय प्रमाण पत्र मांगता है और स्कूल डायरी व...

एडीएल सनशाइन स्कूल कदमा के खिलाफ मंगलवार को अभिभावक संघ की ओर से उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। संघ ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन बीपीएल वर्ग के बच्चों से हर वर्ष आय प्रमाण पत्र मांग रहा है। इसके साथ संघ ने स्कूल डायरी और परिचय पत्र (आईकार्ड) के एवज में पैसे लेने की शिकायत की है। संघ की ओर से उपायुक्त को मांगपत्र सौंपकर बताया गया कि आरटीई अधिनियम 2009 की धारा 13 के प्रावधान के तहत कोई विद्यालय या व्यक्ति, किसी बालक को प्रवेश देते समय प्रति व्यक्ति फीस संग्रहित नहीं करेगा और बालक या उसके माता-पिता अथवा संरक्षक को किसी अनुवीक्षण प्रक्रिया के अधीन नहीं रखेगा।
धारा 16 के तहत किसी विद्यालय में प्रवेश प्राप्त बालक को किसी कक्षा में रोका नहीं जाएगा या विद्यालय से प्राथमिक शिक्षा पूरी किए जाने तक निष्कासित नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद एडीएलएस स्कूल प्रबंधन द्वारा अपने स्कूल में आरटीई अधिनियम 2009 के तहत नामांकित बच्चों से हर वर्ष बीपीएल आय प्रमाण पत्र की मांग की जाती है और नहीं देने पर प्रबंधन द्वारा बच्चों को सामान्य वर्ग कि तरह फीस देने का दबाव बनाया जाता है। साथ ही बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी दी जाती है, जबकि आरटीई अधिनियम में नामांकन के बाद दोबारा बीपीएल आय प्रमाण पत्र देने की कहीं भी बात नही कही गई है। इसके अलावा इन स्कूल डायरी और आईकार्ड के एवज में हर बच्चे से ₹370 लिए जाते हैं। जबकि अन्य स्कूलों में ऐसी बात नहीं है। संघ ने मांग की कि कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।