Cattle Attacked by Wild Dogs Injured Calf Undergoing Treatment घर के बाहर बंधी बछिया जंगली कुत्तों के हमले में बुरी तरह घायल, उपचार जारी, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCattle Attacked by Wild Dogs Injured Calf Undergoing Treatment

घर के बाहर बंधी बछिया जंगली कुत्तों के हमले में बुरी तरह घायल, उपचार जारी

Amroha News - हसनपुर। घर के बाहर खूंटे से बंधी बछिया पर कुत्तों ने हमला बोलकर बुरी तरह घायल कर दिया। पशु चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 11 May 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
घर के बाहर बंधी बछिया जंगली कुत्तों के हमले में बुरी तरह घायल, उपचार जारी

घर के बाहर खूंटे से बंधी बछिया पर कुत्तों ने हमला बोलकर बुरी तरह घायल कर दिया। पशु चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला ग्रीन सिटी के सामने गनपत सिंह का मकान है। वह पशुपालन भी करते हैं। रविवार सुबह मकान के बाहर भैंस की बछिया बंधी हुई थी। अचानक जंगली कुत्तों का एक झुंड आया और बछिया पर हमला बोल दिया। हमले में बछिया बुरी तरह घायल हो गई। जैसे ही गनपत सिंह की नजर कुत्तों के झुंड पर पड़ी तो वह लाठी डंडे लेकर दौड़े और कुत्तों को मौके से भगाया। घायल बछिया को राजकीय पशु चिकित्सालय लाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

मोहल्ले के लोगों ने कुत्ते पकड़ने की मांग की है। 2 दिन पूर्व आगापुर के जंगल में कुत्तों ने बालक को मार डाला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।