Tragic Accident Teacher Killed by Vehicle on SH 56 in Bihar बिरौल : सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Accident Teacher Killed by Vehicle on SH 56 in Bihar

बिरौल : सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत

रविवार को बिरौल-शिवनगरघाट मुख्य सड़क पर एक वाहन चालक ने शिक्षक रविंद्र यादव को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रविंद्र यादव 29 वर्ष के थे और बीपीएससी शिक्षक थे। वह दरभंगा में इलाज के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 11 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
बिरौल : सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत

बिरौल-शिवनगरघाट मुख्य सड़क एसएच 56 पर रविवार की अलसुलह एक वाहन चालक ने शिक्षक को कुचल दिया। इससे शिक्षक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मृतक की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कसरौड़ गांव निवासी ललन यादव के 29 वर्षीय पुत्र रविंद्र यादव के रूप में हुई है। वह बीपीएससी शिक्षक बताया जा रहा है। जानकारी मिलते ही बिरौल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। परिजनों के अनुसार रविंद्र यादव रविवार को दरभंगा में इलाज करने के बाद विद्यालय जाने की बात कहकर घर से निकला हुआ था। वह केवटी प्रखंड के एक प्लस टू विद्यालय में कार्यरत था।

रविवार की सुबह करीब चार बजे नवटोल गांव में बस पकड़ने पैदल जा रहा था। इसी क्रम में किसी वाहन ने उसे कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।