Minister Yogendra Prasad Addresses Public Concerns in Gomia Assembly Constituency मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, समाधान करने का दिया भरोसा, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMinister Yogendra Prasad Addresses Public Concerns in Gomia Assembly Constituency

मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, समाधान करने का दिया भरोसा

पेटरवार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से क्षेत्र का विकास किया जा रहा है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 11 May 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, समाधान करने का दिया भरोसा

पेटरवार, प्रतिनिधि। सूबे के पेयजल, स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के गोमिया, पेटरवार और कसमार प्रखंड सहित अन्य क्षेत्रों से आए लोगों से रविवार को मुरुबन्दा स्थित अपने आवास में मुलाकात की। मंत्री से मिलने आए लोगों ने उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान मंत्री ने एक एक कर सभी लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और तत्काल समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने का दिशा निर्देश प्रदान किया। मौके पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि जनता के साथ सहयोग और समर्थन से हम क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। राज्य की अबुआ सरकार जनता की भलाई के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल संचालन कर रही है। इन सभी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए हम सभी कृतसंकल्पित हैं और इस दिशा में हमारे कार्यकर्ता घर- घर जाकर लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने का काम कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।