पांच करोड़ रुपये से बदलेगी ब्लैक बक सेंक्चुरी की तस्वीर
Prayagraj News - प्रयागराज के मेजा में काला हिरण अभ्यारण का सौंदर्यीकरण 5 करोड़ रुपये के बजट से किया जाएगा। सरकार ने पर्यटन विभाग को बजट जारी किया है। यहां काले हिरण की सींग के आकार का प्रवेश द्वार बनाया जाएगा और...

प्रयागराज। मेजा के चांद खमरिया में बने उत्तर प्रदेश के एकमात्र काला हिरण अभ्यारण की तस्वीर अब बदलेगी। यहां विकास के लिए पांच करोड़ रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। जिसके लिए शासन ने बजट भी जारी कर दिया है। अब यहां काम शुरू होना है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पर्यटन विभाग को बजट दिया गया है। चांद खमरिया और मालीकला ग्राम पंचायतों में बने इस अभ्यारण का प्रवेश द्वार काले हिरण की सींग के आकार का बनाया जाएगा। जिससे यहां आने वालों को दूर से एहसास हो जाए कि वो काला हिरण अभ्यारण में पहुंच गए हैं।
साथ ही यहां पर बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क बनाया जाएगा, जिससे बच्चों की तमाम गतिविधियां कराई जाएंगी। जैसे चिड़िया के लिए घोसला बनाना, मिट्टी के छोटे-छोटे खिलौने बनाना, नया टिकट काउंट बनाया जाएगा। गार्ड के लिए अलग से कक्ष बनाए जाएंगे। 88 हेक्टेयर में फैले इस अभ्यारण के आसपास 38.1230 हेक्टेयर जमीन इसका हिस्सा है। कुल 126.1230 हेक्टेयर के हिस्से में विकास कार्य कराया जाना है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह का कहना है कि बजट मिला है। जिससे अभ्यारण में सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जाएंगे। इसका प्लान पहले ही बनाया गया था। मूलभूत सुविधाओं को भी जोड़ा जाएगा यहां पर टायलेट बनाया जाएगा। शेड बनाया जाएगा, बेंच लगाई जाएगी। इसके साथ ही टलहने के लिए पाथ बनाया जाएगा। जिससे परिवार यहां पर आकर कुछ देर आराम से टहल सकें। 553 हैं काले हिरण यहां इस वक्त कुल 553 काले हिरण हैं, जिसमें 173 हिरण और 250 हिरणी व 130 बच्चे हैं। वर्ष 2011 में यहां कुल 406 काले हिरण थे, 2019 में 505 काले हिरण हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।