delhi guru gobind singh college of commerce catches huge fire in top floors fire brigade on spot know latest update दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज में आग का तांडव, लपटों में खाक हो गईं किताबें, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi guru gobind singh college of commerce catches huge fire in top floors fire brigade on spot know latest update

दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज में आग का तांडव, लपटों में खाक हो गईं किताबें

दिल्ली फायर सर्विसेज के अधिकारियों ने बताया कि पीतमपुरा स्थित गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आग लग गई है। आग टी.वी. टावर के पास बिल्डिंग की लाइब्रेरी में लगी थी। भीषण आग के चलते कॉलेज की दूसरी और तीसरी मंजिल प्रभावित हुईं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीThu, 15 May 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज में आग का तांडव, लपटों में खाक हो गईं किताबें

दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आज सवेरे अचानक आग लग गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, आग कॉलेज के दूसरी और तीसरी मंजिल में लगी थी। अभी तक इससे किसी के हथाहत होने की खबर नहीं है।

दिल्ली फायर सर्विसेज के अधिकारियों ने बताया कि पीतमपुरा स्थित गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आग लग गई है। आग टी.वी. टावर के पास बिल्डिंग की लाइब्रेरी में लगी थी। भीषण आग के चलते कॉलेज की दूसरी और तीसरी मंजिल प्रभावित हुईं। मौके पर तुरंत 11 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। आग पर काबू पा लिया गया है। जानकारी के अनुसार, करीब सुबह 9 बजकर 40 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया। दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, अब भी आग को पूरी तरह से बुझाने का काम जारी है।

कॉलेज के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया,‘श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 15 मई 2025 को सुबह की पाली में होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है। वैकल्पिक तिथि और कार्यक्रम जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा।’ ग से पुस्तकालय का वह हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें पुरानी पुस्तकें रखी हुई थीं। धिकारी ने कहा,‘सैकड़ों पुस्तकें जल गई हैं। सबसे पुराना संग्रह वाला खंड सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। अभी यह क्षेत्र धुएं से भरा हुआ है और नुकसान का सही आकलन तभी संभव होगा जब धुआं कम हो जाएगा।’ इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने के सही कारण का पता लगाने और नुकसान का आकलन करने के लिए जांच की जा रही है।