Maintenance Work Ensures Uninterrupted Power Supply During Monsoon in Patmada बरसात के पूर्व दिघी से कामारडीह तक हुई डाली की छंटाई, बोड़ाम में विद्युतापूर्ति शुरू, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMaintenance Work Ensures Uninterrupted Power Supply During Monsoon in Patmada

बरसात के पूर्व दिघी से कामारडीह तक हुई डाली की छंटाई, बोड़ाम में विद्युतापूर्ति शुरू

पटमदा में बरसात के मौसम में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलती रहे इसके लिए विद्युत विभाग ने 33 केवी लाइन में मेंटेनेंस कार्य किया। सड़क किनारे पेड़ों की डालियों की छंटाई की गई ताकि बारिश में तारों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 15 May 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
बरसात के पूर्व दिघी से कामारडीह तक हुई डाली की छंटाई, बोड़ाम में विद्युतापूर्ति शुरू

पटमदा: बरसात के मौसम में भी उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलती रहे इसके लिए गुरुवार को विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मोहम्मद शाहनवाज अंसारी की देखरेख में बोड़ाम विद्युत सबस्टेशन से जुड़े 33 केवी लाइन में मेंटेनेंस का कार्य किया गया। इसमें लाइनमैन पुतुल प्रमाणिक, परिमल हेंब्रम, सुकेन गोप व विभीषण महतो ने दिघी से कामारडीह के बीच सड़क किनारे मौजूद पेड़ों की डालियों की छंटाई की ताकि बरसात के समय तार से न सटे और आपूर्ति बाधित न हों। जबकि सबस्टेशन के कर्मचारी तुषार महांती, मफीज अंसारी, विश्वनाथ मांडी, सुषेण प्रमाणिक व रंजीत सिंह काहन ने सबस्टेशन के आसपास की झाड़ियों को काटकर सफाई की।

इस दौरान सबस्टेशन में स्विच का भी काम किया गया। दोपहर 12 बजे तक बोड़ाम सबस्टेशन में बिजली चालू हो गई थी और दोपहर 1 बजे तक सभी प्रभावित गांवों में आपूर्ति चालू हो गई। भीषण गर्मी के इस मौसम में विद्युतापूर्ति शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली। गौरतलब हो कि 33 केवी के लाइन में मेंटेनेंस कार्य के लिए ही सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।