Tragic Accident in Sonbhadra Elderly Couple Killed by Trailer Son Injured Ahead of Wedding ट्रेलर से कुचलकर वृद्ध दंपति की मौत, बेटा घायल, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTragic Accident in Sonbhadra Elderly Couple Killed by Trailer Son Injured Ahead of Wedding

ट्रेलर से कुचलकर वृद्ध दंपति की मौत, बेटा घायल

Sonbhadra News - सोनभद्र में एक ट्रेलर की चपेट में आने से वृद्ध दंपति अमृत उरांव और मंतोरनी देवी की मौत हो गई। उनका बेटा धमेन्द्र कुमार घायल हुआ है। यह हादसा कलक्ट्रेट मोड़ के पास हुआ जब वे अस्पताल से लौट रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 15 May 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेलर से कुचलकर वृद्ध दंपति की मौत, बेटा घायल

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कलक्ट्रेट मोड़ के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर गुरुवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे ट्रेलर से कुचलकर वृद्ध दंपति की मौत हो गई, जबकि बेटा को हल्की चोट आई। दुर्घटना के बाद करीब बीस मिनट तक सड़क आवागमन बाधित रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा (असनाबांध) निवासी 70 वर्षीय अमृत उरांव, अपने पत्नी 65 वर्षीय मंतोरनी देवी व पुत्र 22 वर्षीय धमेन्द्र कुमार के साथ बाइक से मिशन अस्पताल में आंख दिखाने आए थे।

अस्पताल से खाली होने के बाद तीनों बाइक से समाज कल्याण विभाग कार्यालय, पिछले दो साल से महिला के रूके हुए पेंशन को दिखवाने केलिए जा रहे थे। इस बीच कलक्ट्रेट मोड़ के पास पहुंचने पर दूसरी पटरी पर जाने के लिए जैसे ही बाइक मुड़ी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बाइक में धक्का मार दिया। जिससे घटना स्थल पर ही दंपति अमृत उरांव व मंतोरनी देवी की ही मौत हो गई वहीं बाइक चला रहा धमेन्द्र कुमार छिटक कर सड़क की दूसरी पटरी पर चला गया। जिससे वह घायल हो गया। दुर्घटना के बाद बाइक, ट्रेलर के अगले हिस्से में फंस गई और कुछ दूर तक घिसटती चली गई। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके चलते करीब 20 मिनट तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजवाते हुए यातायात को बहाल करवाया। घायल बेटे की 29 मई को होनी थी शादी कलक्ट्रेट मोड़ पर हुई दुर्घटना को देखकर वहां पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। दुर्घटना में मृत अमृत उरांव और मंतोरनी देवी के पुत्र धमेन्द्र की 29 मई को शादी थी। दुर्घटना में बाइक चला रहे धमेन्द्र को भी हल्की चोटें आईं हैं। शादी की तैयारी को लेकर परिवार में खुशी का माहौल चल रहा था, लेकिन दुर्घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।