सड़क हादसे में राजद विधायक मुकेश रौशन जख्मी, कार ड्राइवर ने पीछे मारी ठोकर
वैशाली जिले के महुआ विधायक (राजद) मुकेश रौशन गुरुवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गए।उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।

बड़ी खबर बिहार के वैशाली है। वैशाली के महुआ विधायक मुकेश रौशन एक सड़क हादसे में जख्मी हो गए हैं। एक बेकाबू कार से विधायक की गाड़ी में ठोकर लगने की बात बताई जा रही है। आनन फानन में मुकेश रौशन को हाजीपुर सदर अस्पताल में लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। यह दुर्घटना महात्मा गांधी सेतु पर हुई। डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक खतरे से बाहर हैं। विधायक ने बताया कि कार ने पीछे से टक्कर मारी थी। स्विफ्ट कार को पुलिस ने पकड़ लिया है।
हादसे के बाद विधायक को आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया। मेडिकल जांच में पता चला कि डॉ. मुकेश रोशन की पीठ में चोट लगी है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। अस्पताल में उनके समर्थकों और स्थानीय नेताओं की भीड़ जमा हो गई, जो उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे।
मुकेश रोशन ने हादसे के बारे में बताया कि पटना से हाजीपुर अपने क्षेत्र की ओर जा रहा था। महात्मा गांधी सेतु पर पाया नंबर 30 के पास अचानक पीछे से एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, और मुझे पीठ में चोट आई। तुरंत सदर अस्पताल लाया गया। उन्होंने इसे हादसा बताते हुए दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में गंगा ब्रिज थाना के अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टक्कर मारने वाली कार को जब्त किया गया है और उसके ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि जिसका भी दोष होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है ताकि सच्चाई को सामने लाया जा सके।