Bharat Ratna for Lalu Yadav Proposal rejected in assembly Tej Pratap eyes on Mukesh Roshan Mahua विधानसभा में लालू को भारत रत्न का प्रस्ताव खारिज, मुकेश रौशन के महुआ पर है तेज प्रताप की नजर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bharat Ratna for Lalu Yadav Proposal rejected in assembly Tej Pratap eyes on Mukesh Roshan Mahua

विधानसभा में लालू को भारत रत्न का प्रस्ताव खारिज, मुकेश रौशन के महुआ पर है तेज प्रताप की नजर

राजद विधायक मुकेश रौशन की लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग विधानसभा से खारिज हो गई। मुकेश की सीट महुआ पर लालू के बेटे तेज प्रताप यादव की नजर है। वे यहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 26 March 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
विधानसभा में लालू को भारत रत्न का प्रस्ताव खारिज, मुकेश रौशन के महुआ पर है तेज प्रताप की नजर

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के महुआ से विधायक मुकेश कुमार रौशन एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए भारत रत्न की मांग कर दी है। बिहार विधानसभा में बुधवार को गैर सरकारी संकल्प के जरिए लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग वाला प्रस्ताव लाए। उन्होंने बिहार सरकार से इस संबंध में केंद्र सरकार को सिफारिश करने का आग्रह किया। हालांकि, सदन ने ध्वनि मत से इसे खारिज कर दिया। बता दें कि राजद विधायक की इस कवायद को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। उनकी महुआ सीट पर लालू के बड़े बेटे एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की नजर है।

राजद विधायक मुकेश कुमार रौशन के इस प्रस्ताव पर सदन में कुछ देर के लिए हो-हल्ला होने लगा। स्पीकर नंद किशोर यादव ने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। मुकेश रौशन के प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि भारत रत्न और पद्म पुरस्कारों के लिए हर साल नाम राज्य सरकार की ओर से केंद्र को भेजे जाते हैं। इसकी प्रक्रिया सितंबर महीने में शुरू होती है। फिलहाल सरकार का लालू यादव को भारत रत्न देने का कोई विचार नहीं है।

मंत्री विजय चौधरी ने मुकेश रौशन से यह प्रस्ताव वापस लेने का आग्रह किया। जब विधायक ने यह प्रस्ताव वापस नहीं लिया, तो सदन ने ध्वनिमत से उसे अस्वीकार कर दिया।

मुकेश रौशन की सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं तेज प्रताप यादव

बिहार में आगामी अक्टूबर-नवंबर में संभावित चुनाव से पहले ही वैशाली जिले की महुआ विधानसभा हॉट सीट बनी हुई है। यहां से मुकेश रौशन अभी विधायक हैं। लालू यादव के बेटे तेज प्रताप पहले ही इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। वे 2015 में यहां से विधायक भी रहे थे। इसके बाद 2020 में आरजेडी ने तेज प्रताप यादव को समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से लड़ाया और महुआ से मुकेश रौशन पार्टी के टिकट पर विधायक बने।

ये भी पढ़ें:जो पद का लोभी वो रोएगा, महुआ सीट पर बोले तेज प्रताप; RJD MLA के निकले थें आंसू

4 महीने पहले तेज प्रताप यादव हाजीपुर में एक अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दावा कर दिया कि वह 2025 में महुआ सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि उन्होंने महुआ में सड़क और अस्पताल बनाए एवं क्षेत्र का विकास कराया। वहां से हम चुनाव नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा। तेज प्रताप के इस ऐलान के बाद महुआ विधायक मुकेश रौशन को बड़ा झटका लगा। जब अगले दिन पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो कैमरे के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगे। मुकेश ने यह तक कह दिया कि खेत थोड़े ही जोतेंगे, हम भी डॉक्टर हैं, क्लिनिक चलाएंगे और जनता की सेवा करेंगे।