बोलेरो ने बग्घी में मारी ठोकर, घोड़े की मौत चार घायल
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक बोलेरो ने बग्घी

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक बोलेरो ने बग्घी में ठोकर मार दी। दुर्घटना में घोड़े की मौत हो गई। बग्घी पर सवार चार लोग घायल हो गए। कोतवाली पुलिस के अनुसार रविवार की देर रात बनकटिया चौराहे के पास एक बग्घी पर सवार होकर चार लोग बघौली की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी खलीलाबाद से बखिरा की तरफ जा रही थी। बोलेरो ने आगे जा रही बग्घी गाड़ी में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बग्घी का घोड़ा मौके पर मर गया। उस पर सवार होर जा रह पति-पत्नी व दो बच्चे को गंभीर चोटे आई हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया। बोलेरो गाड़ी व चालक मौके पर मौजूद मिले। बोलोरो गाड़ी को कारागार चौकी पर खड़ा करवा दिया गया है। चालक को थाने पर भिजवा दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।