Academic Resource Person Association Meeting Held in Deoria Keshav Pratap Shahi Elected District Coordinator एआरपी एसोसिएशन के जिला संयोजक बने केशव प्रताप शाही, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsAcademic Resource Person Association Meeting Held in Deoria Keshav Pratap Shahi Elected District Coordinator

एआरपी एसोसिएशन के जिला संयोजक बने केशव प्रताप शाही

Deoria News - देवरिया में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें केशव प्रताप शाही को जिलाध्यक्ष चुना गया। मंडल अध्यक्ष डॉ. पंकज शुक्ल ने नई कार्यकारिणी के गठन की अनुमति दी। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 12 May 2025 11:10 AM
share Share
Follow Us on
एआरपी एसोसिएशन के जिला संयोजक बने केशव प्रताप शाही

देवरिया, निज संवाददाता। सदर बीआरसी के शिक्षक भवन में रविवार को एकेडमिक रिसोर्स पर्सन एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें विभिन्न ब्लॉकों के चयनित एआरपी शामिल हुए। इसकी अध्यक्षता एआरपी एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष विपिन दूबे ने किया। इसमें केशव प्रताप शाही को जिलाध्यक्ष चुना गया। मंडल अध्यक्ष डॉ. पंकज शुक्ल ने जिला इकाई को भंग करते हुए नवीन कार्यकारिणी के गठन की अनुमति प्रदान की। इसमें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से केशव प्रताप शाही को जिला संयोजक नियुक्त किया। वहीं संजय कुमार पांडेय, सगीर अहमद खान, मुन्ना अंसारी, नितेश कुमार गुप्ता को सहसंयोजक और नवीन कुमार गुप्ता को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।

इसका सभी ने तालियों के साथ स्वागत किया। जिला संयोजक ने कहाकि संगठन किसी साथी के साथ अन्याय नहीं होने देगा। अपने जनपद को निपुण बनाने में हम सभी मिल कर कार्य करेंगे। इस अवसर पर जितेंद्र यादव, सतेंद्र कुमार पांडेय, जितेंद्र यादव, सतेंद्र कुमार पांडेय, प्रेमचंद मद्धेशिया, सचिंद्र देव, प्रियंका जायसवाल, राजीव माल, मिथिलेश कुमार सिंह, विशाल राय, नीरज कुमार पांडेय, चंदन कुमार गुप्त, रमेश नाथ तिवारी, मुन्ना अंसारी, संदीप जयसवाल, धीरज कुमार उपाध्याय, अवनीश कुमार दूबे, कृष्ण कुमार, आशुतोष कुमार गुप्त आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।