Telemedicine Initiative Cant Hospital to Treat Serious Patients from Belly and Colvin Hospitals बेली, कॉल्विन के मरीजों के इलाज में मदद करेगा कैंट हॉस्पिटल, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTelemedicine Initiative Cant Hospital to Treat Serious Patients from Belly and Colvin Hospitals

बेली, कॉल्विन के मरीजों के इलाज में मदद करेगा कैंट हॉस्पिटल

Prayagraj News - प्रयागराज में कैंट हॉस्पिटल बेली और कॉल्विन अस्पतालों के गंभीर रोगियों का टेली मेडिसिन के माध्यम से इलाज करेगा। मरीजों को विशेषज्ञों द्वारा देखे जाने के साथ-साथ आईसीयू की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 12 May 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
 बेली, कॉल्विन के मरीजों के इलाज में मदद करेगा कैंट हॉस्पिटल

प्रयागराज। कैंट हॉस्पिटल अब बेली (तेज बहादुर सप्रू अस्पताल) और कॉल्विन (मोती लाल नेहरू मंडलीय अस्पताल) के गंभीर रोगियों का टेली मेडिसिन की मदद से इलाज करेगा। दोनों सरकारी अस्पताल के किडनी, न्यूरोलॉजी और कॉर्डियोलॉजी के मरीजों को कैंट हॉस्पिटल के विशेषज्ञ देखेंगे। रक्षा मंत्रालय के अधीन अस्पताल दोनों अस्पताल के मरीजों की अन्य जांच में भी मदद करेगा। दोनों अस्पताल के मरीजों को नई छावनी स्थित अस्पताल आईसीयू की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा। कैंट हॉस्पिटल प्रबंधन ने महीनों पहले अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को गंभीर बीमरियों के इलाज में मदद के लिए प्रस्ताव भेजा था। कैंट हॉस्पिटल के प्रस्ताव का अध्ययन करने के बाद इलाज की सुविधाएं लेने के संबंध में स्वीकृति दी और इसकी जानकारी के लिए महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा को पत्र भेजा है।

दोनों अस्पताल के मरीजों को चिकित्सकीय सलाह के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। टू डी इको व अन्य परीक्षण के लिए मरीज को कैंट हॉस्पिटल जाना होगा और निर्धारित शुल्क भुगतान करना पड़ेगा। कैंट हॉस्पिटल के निदेशक सिद्धार्थ पांडेय ने बताया कि अभी दोनों अस्पताल की ओपीडी में आने वाले किडनी, न्यूरो, कार्डियो के मरीजों को स्वरूप रानी अस्पताल रेफर किया जाता है। अब तीनों बीमारियों के गंभीर मरीजों को अस्पताल में इलाज मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।