A farmer died due to electric shock in Ghaziabad, his elder brother suffered a heart attack खेत में पानी लगाने गए किसान को लगा करंट; लाश देखकर बड़े भाई को आया हार्ट अटैक- 2 मौत से हड़कंप, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsA farmer died due to electric shock in Ghaziabad, his elder brother suffered a heart attack

खेत में पानी लगाने गए किसान को लगा करंट; लाश देखकर बड़े भाई को आया हार्ट अटैक- 2 मौत से हड़कंप

मौत की खबर सुनकर मृतक के बड़े भाई को जबरदस्त धक्का लगा और उन्हें हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में परिवार के लोग बड़े भाई को अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबादThu, 15 May 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
खेत में पानी लगाने गए किसान को लगा करंट; लाश देखकर बड़े भाई को आया हार्ट अटैक- 2 मौत से हड़कंप

गाजियाबाद के मोदीनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के गांव रोरी में सुबह खेत में पानी देने गए एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर मृतक के बड़े भाई को जबरदस्त धक्का लगा और उन्हें हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में परिवार के लोग बड़े भाई को अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

एक ही परिवार में दो मौत होने से कोहराम मच गया। गांव रोरी के 45 वर्षीय प्रमोद कुमार सुबह करीब सात बजे ईख के खेत में पानी भरने के लिए गए थे। उनके खेत में रजवाहे पर जामुन का पेड़ खड़ा हुआ है, जिसके ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन निकली हुई है। बताया जा रहा है कि खेत में पानी खोलने के बाद प्रमोद जामुन के पास आए और उनका हाथ पेड़ से लग गया। पेड़ पर हाथ लगते ही उनको करंट लगा और वह रजवाहे में जा गिरे।

ये भी पढ़ें:दिल्ली: छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास बदमाशों ने फॉरच्युनर सवार पर बरसाईं गोलियां
ये भी पढ़ें:चार इंजन की भाजपा सरकार, AQI पहुंचा 500 पार; पलूशन बढ़ने पर हमलावर हुई आप

जानकारी के मुताबिक बताया गया कि रजवाहे के पानी में करंट था। प्रमोद करीब बीस मिनट तक उसी पानी में ही पड़े रहे। खेत पहुंचे विनोद ने अन्य किसानों की मदद से उन्हें पानी से बाहर निकाला और मोदीनगर के स्थानीय अस्पताल में ले गए, जहां पर प्रमोद को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर सुबह करीब दस बजे गांव में अपने घर पहुंचे। जब बड़े भाई जयभगवान ने मृतका का चेहरा देखा तो उन्हें भी अचानक हार्ट अटैक आ गया और गिर गए। परिजनों ने तुरंत स्थानीय डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने जयभगवान को भी मृत घोषित कर दिया। एक साथ हुई दो भाइयों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।