pushkar kumbh commenced in first village of india mana after 12 years भारत के पहले गांव में शुरू हुआ पुष्कर कुंभ, 12 साल बाद फिर भक्ति में डूबा माणा, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़pushkar kumbh commenced in first village of india mana after 12 years

भारत के पहले गांव में शुरू हुआ पुष्कर कुंभ, 12 साल बाद फिर भक्ति में डूबा माणा

उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के पास स्थित भारत के पहले गांव माणा में पुष्कर कुंभ शुरू हुआ है। इस कुंभ का आयोजन 12 सालों के बाद हो रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने इसकी शुरुआत पर हर्ष व्यक्त किया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 15 May 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
भारत के पहले गांव में शुरू हुआ पुष्कर कुंभ, 12 साल बाद फिर भक्ति में डूबा माणा

भारत के पहले गांव उत्तराखंड के माणा में 12 सालों के बार फिर से पुष्कर कुंभ शुरू हो गया है। इसका ऐलान प्रदेश के मुख्यमंत्री पु्ष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को किया है। पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बद्रीनाथ धाम के पास भारत के पहले गांव माणा में 12 साल के बाद पुष्कर कुंभ शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि यह उत्सव सनातन परंपराओं की दिव्यता का जीवंत उदाहरण है।

कहां हो रहा पुष्कर कुंभ

पुष्कर कुंभ उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के पास मौजूद माणा गांव में हो रहा है। अलकनंदा और सरस्वती नदी के संगम पर एक बार फिर से भक्ति का सैलाब उमड़ रहा है। पुष्कर सिंह धामी ने पोस्ट में लिखा कि श्री बद्रीनाथ धाम के पास भारत के पहले गांव माणा में 12 साल बाद पुष्कर कुंभ शुरू हुआ है। अलकनंदा और सरस्वती नदियों के पवित्र संगम पर आस्था का यह महान उत्सव हमारी सनातन परंपराओं की दिव्यता का जीवंत उदाहरण है। पुष्कर सिंह धामी ने पुष्कर कुंभ के लिए आए श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया। उन्होंने लिखा कि इस पावन अवसर पर पुष्कर कुंभ के लिए देवभूमि आए सभी श्रद्धालुओं का राज्य सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।

इससे दो दिन पहले सीएम धामी अल्मोड़ा के लमगड़ा स्थित डोल आश्रम में श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम ट्रस्टके स्थापना महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां आश्रम में सीएम धामी ने कन्या पूजन कर मां राजेश्वरी का अभिषेक किया और देश के साथ प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। धामी ने कहा कि डोल आश्रम में उन्हें हमेशा दिव्यता का एहसास होता है। उन्होंने कहा कि यह आश्रम पूरे विश्व में बारत के लिए भक्ति का केंद्र बनेगा। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस आश्रम की दिव्यता देखने के लिए भारत ही पूरी दुनिया से लोग आएंगे। यहां लोगों को शांति, आध्यात्म और संस्कृति जानने का मौका मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।