Grand Procession of Lord Parshuram Celebrated in Ratanpur Strengthening Community Ties हर वर्ग को साथ लेकर चलना है ब्राह्मण का कार्य: अंकुर, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsGrand Procession of Lord Parshuram Celebrated in Ratanpur Strengthening Community Ties

हर वर्ग को साथ लेकर चलना है ब्राह्मण का कार्य: अंकुर

Mainpuri News - एलाऊ। क्षेत्र के ग्राम रतनपुर बरा में रविवार को भगवान परशुराम की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 11 May 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
हर वर्ग को साथ लेकर चलना है ब्राह्मण का कार्य: अंकुर

क्षेत्र के ग्राम रतनपुर बरा में रविवार को भगवान परशुराम की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा ने क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण किया। शोभायात्रा का जगह-जगह ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम संयोजक अतुल मिश्रा व आलोक दुबे की देखरेख में शोभायात्रा निकाली गई। भगवान परशुराम की शोभायात्रा में क्षेत्र के ग्राम मंगलपुर्, हवेलिया, मेमौरा के अलावा कई गांवों के ब्राह्मण समाज के लोग इकट्ठा हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंकुर अग्निहोत्री ने भाग लिया। उन्होंने समाज का उत्साह बढ़ाते हुए भगवान परशुराम के बारे में विस्तार से बताया। आशुतोष मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण को हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए।

समाज के हर वर्ग को लेकर साथ चलना ही ब्राह्मण समाज का मुख्य काम है। सर्व समाज के ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश पांडेय ने कहा कि हम सभी को एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर रहना चाहिए। संगठित रहने से ही समाज का उद्धार होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।