युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दोनों गंभीर रूप से घायल
पेटरवार में बाइक सवार युवक ने सड़क पर चल रहे युवक को टक्कर मारी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर...

पेटरवार, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर थाना क्षेत्र के लुकैया कमार टोला के पास बाइक सवार युवक ने सड़क पर चहल कदमी कर रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शनिवार की देर शाम 7:30 बजे की है। घटना की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से दोनों घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां रात्रि ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शालिनी कुमारी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया।
इस घटना में घायल दोनों युवक लुकैया गांव के निवासी बताए जाते है। बताया जाता है कि लुकैया गांव निवासी रियाज अंसारी (25 वर्ष) शनिवार की देर शाम 7:30 बजे बाइक से पेटरवार की ओर तेजगति से आ रहा था कि इसी बीच लुकैया कमार टोला निवासी दिनेश करमाली(35 वर्ष) अपने घर के पास चहल कदमी कर रहा था इसी बीच बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दिनेश करमाली का बायां पैर टूट गया है जबकि रियाज अंसारी का बायां हाथ टूट गया और सिर में गंभीर चोट आई है। इस घटना के बाद सीएचसी में परिजनों ने एक दूसरे पर दोषारोपण कर खूब शोर शराबा मचाया। इसी दौरान पहुंची पेटरवार पुलिस की गश्ती दल ने मामले को शांत कराया। दोनों घायलों को सदर अस्पताल बोकारो भेजवाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।