Mother s Day Celebration at Leela Janaki Public School in Petarwar Honoring Mothers लीला जानकी पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस का किया आयोजन, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMother s Day Celebration at Leela Janaki Public School in Petarwar Honoring Mothers

लीला जानकी पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस का किया आयोजन

पेटरवार के लीला जानकी पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस मनाया गया। निदेशक नीरज कुमार सिन्हा और प्राचार्य अमर प्रसाद ने मां की महिमा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मां की पूजा हर दिन होनी चाहिए और संतान को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 11 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
लीला जानकी पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस का किया आयोजन

पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार के रघुनाथ पुरम स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल में रविवार को मातृ दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा और प्राचार्य अमर प्रसाद ने कहा कि वेदों में भी मां को सर्वथा पूजनीय व वंदनीय कहा गया है तभी तो कहा गया है" मातृ देवो भव" मां की मर्यादा और मातृत्व की पूजा के लिए ही आज के दिन मातृ दिवस मनाया जाता है। मां तो प्रत्येक दिन व पल प्रतिपल पूजनीय है। कहा कि संपूर्ण सृष्टि को जन्म देने वाली मां एक ऐसी संज्ञा है जिनके आंचल में ममता की छांव होती है।

यह विद्यालय पूरे विश्वास के साथ और संपूर्ण आशा रखते हुए पूरी पीढ़ी से विशेष कर नई पीढ़ी से निवेदन करती है कि अपनी मां का सम्मान पूरी श्रद्धा के साथ करें। अपनी संतान के कारण उन्हें कहीं भी कभी भी अपमानित न होना पड़े। संतान के कारण मां को कभी तील मात्र भी कष्ट ना हो। संभवत मातृ दिवस के अवसर पर यह सबसे सुखद एवं जीवन उपयोगी संदेश होगा। ध्यान रहे कि मां है तो हम हैं। कहा कि मां का आशीर्वाद हमारे लिए वरदान है और उन्हीं के श्री चरणों में स्वर्ग है। इसलिए आज के इस पुनीत अवसर पर विद्यालय की ओर से सभी माताओं को शत-शत नमन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।