कटिहार: आईटीआई कैट 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 17 मई तक होगा ।
मनिहारी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है। पहले यह तिथि 25 अप्रैल थी। परीक्षा की तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। यह...

मनिहारी नि स । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा मे सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि मे पुनः विस्तार किया गया है । आईटीआई कालेज मनिहारी के प्राचार्य रामजतन राम ने बुधवार को बताया कि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परिक्षा पर्षद पटना द्वारा आईटीआई कैट 2025 की परीक्षा मे सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित था ।परंतु छात्र छात्राओ के हीत मे आईटीआई कैट 2025 से संबंधित तिथि मे विस्तार करते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तिथि 17 मई तथा परीक्षा की तिथि 15 जुन निर्धारित किया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।