Sher Shah Festival Preparations Begin in Sasaram Date Yet to Be Announced तिथि निर्धारित नहीं, शेरशाह महोत्सव की तैयारियों में जिला प्रशासन , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsSher Shah Festival Preparations Begin in Sasaram Date Yet to Be Announced

तिथि निर्धारित नहीं, शेरशाह महोत्सव की तैयारियों में जिला प्रशासन

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता।कारी के अनुसार, पहले शेरशाह महोत्सव जिला सामान्य शाखा के माध्यम से कराया जाता था। लेकिन, अब इस कार्यक्रम की जिम्मेवारी

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामWed, 7 May 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
तिथि निर्धारित नहीं, शेरशाह महोत्सव की तैयारियों में जिला प्रशासन

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेरशाह महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। फिलहाल तिथि निर्धारित नहीं हुई है। लेकिन संबंधित शाखा द्वारा महोत्सव की तैयारियां की जा रही है। पिछले साल 21-22 मई को शेरशाह महोत्सव मनाया गया था। लेकिन इस बार अब तक तिथि निर्धारण नहीं की गई है। तिथि निर्धारित होने के बाद ही कार्यक्रमों की रूप-रेखा तैयार की जाएगी। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहले शेरशाह महोत्सव जिला सामान्य शाखा के माध्यम से कराया जाता था। लेकिन, अब इस कार्यक्रम की जिम्मेवारी जिला पर्यटन शाखा को दी गई है। पर्यटन शाखा द्वारा ही महोत्सव की तैयारी की जाएगी।

बताया जाता है कि प्रभात फेरी के साथ महोत्सव का इस बार भी आगाज होगा। शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस बार भी बाहरी कलाकारों को बुलाया जा सकता है। कलाकारों को बुलाने पर निर्णय बैठक के बाद ही लिया जाएगा। पर्यटन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी विनय प्रताप ने बताया कि महोत्सव की तैयारियां की जा रही है। फिलहाल तिथि निर्धारित नहीं हुई है। तिथि निर्धारित होते ही कार्यक्रमों की रूप-रेखा तैयार की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।