सेलाकुई के शिवनगर बस्ती में पेयजल किल्लत
सेलाकुई, संवाददाता।। पछुवादून में करोड़ों की लागत से बनी पेयजल योजनाएं भी लोगों की प्यास बुझाने में सक्षम नहीं हो रही हैं। जगह-जगह पानी की

नगर पंचायत सेलाकुई की शिवनगर बस्ती में लोग पेयजल किल्लत झेल रहे हैं। गर्मी शुरू होते ही यह पानी की दिक्कत शुरू हो जाती है। पेयजल सप्लाई के लिए करोड़ों रुपये की लागत से लाइन तो बिछाई गई है, लेकिन सप्लाई ठप पड़ी है। लोगों को पानी की व्यवस्था करने के लिए दो से तीन किलोमीटर की दूरी नापनी पड़ रही है। शिवनगर बस्ती निवासी राजकुमार, देवेंद्र रावत, पप्पू, पंकज, विजय कुमार, पवन सिंह ने बताया कि पानी की किल्लत को देखते हुए यहां जल जीवन मिशन के तहत नई लाइन बिछाई गई थी, लेकिन लाइनों में पानी नहीं आ रहा है।
गर्मी शुरू होते ही सौ परिवारों के पांच सौ लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। बताया कि निकाय चुनाव के दौरान सभी उम्मीदवारों ने पानी की समस्या को दूर करने की बात कही थी, लेकिन अब सब भूल चुके हैं। लोगों को शिवमंदिर में लगे सबमर्सिबल पर निर्भर रहना पड़ता है। सबमर्सिबल पर लगातार प्रेशर बढ़ने के कारण उसकी मोटर फुंक जाती है, जिससे उन्हें पानी के लिए दो से तीन किमी दूर जाना पड़ता है। कहा कि जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं होने पर जल संस्थान कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर शुरू किया जाएगा। उधर, नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित चौधरी ने कहा कि जल संस्थान के अधिकारियों को शिवनगर बस्ती में पेयजल आपूर्ति सुचारु करने के निर्देश दिए गए हैं। लो प्रेशर वाले क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पीने का पानी पहुंचाने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।