Operation Sindoor Pak intelligence may seek info on military train movements Indian Railway alert मिलिट्री ट्रेनों के बारे में जानकारी मांग सकती हैं PAK की खुफिया एजेंसियां, रेलवे ने किया अलर्ट, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsOperation Sindoor Pak intelligence may seek info on military train movements Indian Railway alert

मिलिट्री ट्रेनों के बारे में जानकारी मांग सकती हैं PAK की खुफिया एजेंसियां, रेलवे ने किया अलर्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते टेंशन को देखते हुए रेलवे ने कर्मचारियों को आगाह करते हुए कहा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां मिलिट्री ट्रेनों की जानकारी जुटाने के लिए कोई भी हथकंडा अपना सकती है। ऐसे में रेलवे कर्मचारियों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

Jagriti Kumari पीटीआई, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
मिलिट्री ट्रेनों के बारे में जानकारी मांग सकती हैं PAK की खुफिया एजेंसियां, रेलवे ने किया अलर्ट

Indian Railway alert after Operation Sindoor: आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत करने के लिए भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद पाकिस्तानी खेमे में हलबली मची हुई है। वहीं पाकिस्तान के काले करतूतों के रिकॉर्ड को देखते हुए भारत सरकार किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है। इस बीच रेल मंत्रालय ने कर्मचारियों को हाई अलर्ट पर रखा है। रेलवे ने कहा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां मिलिट्री ट्रेनों की जानकारी मांगने की कोशिश कर सकती है और ऐसे में कर्मचारियों से गोपनीयता बरतने की अपील की गई है।

बता दें कि मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना ने कई आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक किया है। इन हमलों में कम से कम 70 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। ऑपरेशन सिंदूर से एक दिन पहले यानी 6 मई को ही रेलवे ने अपने कर्मचारियों को आगाह कर दिया था। रेल मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी संवेदनशील जानकारी का खुलासा करना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हो सकता है।

रेलवे बोर्ड जारी किया बयान

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किए गए एक संदेश में कहा गया है, "पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां ​​रेलवे अधिकारियों को फोन कर मिलिट्री ट्रेनों के बारे में गोपनीय जानकारी मांग सकती हैं। रेलवे अधिकारियों का आगाह किया जाता है कि मिलिट्री रेलवे स्टाफ के अलावा किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को ऐसी जानकारी साझा करना सुरक्षा का उल्लंघन माना जाएगा और यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा होगा।" गौरतलब है कि मिलिट्री रेलवे भारतीय रेलवे की एक विशेष शाखा है जो सुरक्षा बलों को लॉजिस्टिकल सपोर्ट प्रदान करती है।

ये भी पढ़ें:भारत का तनाव बढ़ाने का इरादा नहीं, लेकिन... PAK पर डोभाल ने चीन को समझा दिया
ये भी पढ़ें:LIVE: पाक को राजनाथ सिंह की दो टूक, बोले- सिर्फ आतंक पर हुआ वार
ये भी पढ़ें:भारत का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा पाक, 5 मिनट में तैयार होगा हमारा एयर डिफेंस सिस्टम

सीमा पर पाक की नापाक हरकतें जारी

इस बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रहा है। भारतीय सेना ने बुधवार को बताया है कि पाकिस्तान की ओर से बीती रात से ही जम्मू कश्मीर के पूंछ और तंगधार इलाकों में नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांव को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की गई है। इस गोलीबारी में अब तक चार बच्चों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं लगभग 40 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।