Three-Day Seminar on Stock Market Basics and Investment Opportunities Held at Kumaun University छात्रों ने स्टॉक मार्केट की बुनियादी समझ और निवेश को जाना, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsThree-Day Seminar on Stock Market Basics and Investment Opportunities Held at Kumaun University

छात्रों ने स्टॉक मार्केट की बुनियादी समझ और निवेश को जाना

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित वाणिज्य विभाग में उत्तराखंड सरकार के प्रोजेक्ट गौरव के तहत तीन दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा र

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 7 May 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों ने स्टॉक मार्केट की बुनियादी समझ और निवेश को जाना

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित वाणिज्य विभाग में उत्तराखंड सरकार के प्रोजेक्ट गौरव के तहत तीन दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस दौरान ‘स्टॉक मार्केट की बुनियादी समझ और निवेश के अवसर विषय पर आयोजित संगोष्ठी में छात्रों के साथ अहम जानकारियां साझा की गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा एवं संकायाध्यक्ष विज्ञान संकाय प्रो. चित्रा पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यवाहक विभागाध्यक्ष डॉ. आरती पंत ने अतिथियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. ममता जोशी लोहुमी ने संबंधित जानकारी दी। उन्होंने आयोजन का उद्देश्य एवं महत्व समझाया।

इस अवसर पर सेबी से जुड़े वरिष्ठ ट्रेनर एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. अंकुर भटनागर ने स्टॉक मार्केट की कार्यप्रणाली, जोखिम प्रबंधन तथा निवेश रणनीतियों पर जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉ. पूजा जोशी ने कहा कि संगोष्ठी का उद्देश्य युवाओं को वित्तीय साक्षरता की ओर प्रेरित करना और उन्हें निवेश की नई संभावनाओं से जोड़ना है। संगोष्ठी में प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. शशि पांडे, डॉ. हरिप्रिया पाठक, डॉ. शिवांगी चन्याल, डॉ. सरोज पालीवाल, डॉ. ईरा उपाध्याय, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. गौतम रावत, रितिशा शर्मा, पंकज भट्ट, दीक्षा पंत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।