Closure of Illegal Madrasas in Khata Khedi Village Administrative Action प्रशासनिक टीम ने चार अवैध मदरसे किए सील, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsClosure of Illegal Madrasas in Khata Khedi Village Administrative Action

प्रशासनिक टीम ने चार अवैध मदरसे किए सील

रुड़की, संवाददाता। प्रशासनिक टीम के द्वारा अवैध मदरसों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान बुधवार को भी जारी रहा। टीम ने क्षेत्र में चार मदरसे सील किए है। प्

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 7 May 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
प्रशासनिक टीम ने चार अवैध मदरसे किए सील

बुधवार को प्रशासनिक टीम ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की टीम के साथ खाताखेड़ी गांव में पहुंची जहां अवैध रूप से संचालित फीराजुल कुरान मदरसा को सील किया गया। इसके बाद टीम ने पाडली गेंदा में स्थित जामिया जहेनिया ट्रस्ट मदरसे को सील किया। सोहलपुर गाड़ा और इकबालपुर कमेलपुर में भी एक-एक मदरसे अवैध रूप से संचालित मिले, जिन्हें सील कर दिया गया। उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे मदरसा संचालकों को पहले नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर चार मदरसों को सील किया गया है। बताया कि जिन मदरसों को सील किया गया है, उन्हें चलाने के लिए विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई है।

कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम में तहसीलदार विकास अवस्थी, कानूनगो सुशील कुमार, अल्पसंख्यक विभाग से बॉबी कुमार, उप निरीक्षक नितिन बिष्ट, राजस्व उप निरीक्षक संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।