Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTransport Department Seizes 4 Vehicles and Issues 40 Challans in Haldwani
परिवहन विभाग ने चार वाहन सीजकर 40 के चालान किए
हल्द्वानी में परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर चार वाहनों को सीज किया और 40 वाहन चालकों का चालान किया। एआरटीओ जितेंद्र सिंघवन ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने और दस्तावेज न दिखाने पर कार्रवाई की गई।
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 7 May 2025 07:06 PM

हल्द्वानी। परिवहन विभाग ने बुधवार को शहर में अभियान चलाकर चार वाहन सीजकर 40 वाहन चालकों का चालान किया। एआरटीओ जितेंद्र सिंघवन ने बताया कि भुजियाघाट में शराब पीकर वाहन चला रहे एक निजी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई कर कार को सीज किया। बताया कि काठगोदाम में गोरखपुर से संचालित एक बस का परमिट और टैक्स संबंधी दस्तावेज नहीं पाए जाने पर उसे सीज किया गया। वहीं काठगोदाम में परमिट और डीएल नहीं दिखा पाने पर दो ऑटो भी सीज किए गए हैं। जबकि यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 40 वाहन चालकों का चालान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।