चूहों को बिल से निकालकर मारना जानते हैं : मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ऑपरेशन सिंदूर को गर्व का पल बताया। उन्होंने भारतीय सेना की प्रशंसा की, जो पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला कर रही है। मांझी ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान...

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ऑपरेशन सिंदूर को देशवासियों के लिए गौरव का पल बताया है। उन्होंने कहा कि हम मुसहर लोग हैं, चूहों को बिल से निकालकर कैसे मारा जाता है, हमें अच्छे से पता है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर जिस तरह उनकी कमर तोड़ दी है, इसके लिए हमारी सेना बधाई की पात्र है। भारतीय सेना के अदम्य साहस के लिए हम उन्हें सलाम करते हैं। पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के लोगों और उनके आकाओं को हमारी ताकत आंकने में भूल हुई। हमने तो पहले ही कह दिया था कि पाकिस्तानी चूहों के साथ हम क्या करेंगे, उसका अंदाजा उनके हुक्मरानों को भी नहीं लगेगा।
हमने जो कहा वह किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।