हाइवे जाम कर हंगामा करने के मामले में तीन गिरफ्तार
पिपरी चौक के पास हाईवे जाम करने के मामले में पुलिस ने अंजू देवी, उसके पति और पुत्री को गिरफ्तार किया है। यह मामला एक जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है, जिसमें महिला ने सरपंच पर आरोप लगाया है कि उसने साजिश के...

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिपरी चौक के पास बीते मंगलवार को हाइवे जाम कर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने अंजू देवी, उसके पति बालो राय और पुत्री आरती कुमारी को गिरफ्तार किया है। एसआई के बयान पर केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि तीनों को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया है। पिपरी गांव में महिला और पूर्व सरपंच के बीच जमीन विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है। जमीन विवाद और विवादित जमीन से बांस काटने के विरोध करने पर महिला ने हाइवे जाम कर दिया था। महिला ने पुलिस को बताया कि साजिश के तहत सरपंच ने भाई के मरने के बाद मेरी भाभी से जमीन रजिस्ट्री करा ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।