स्नातक चौथे सेमेस्टर के सिलेबस के लिए बनेगी कमेटी
बीआरएबीयू में स्नातक चौथे सेमेस्टर सत्र 2023-27 के लिए एईसी विषय के सिलेबस बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई।...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक चौथे सेमेस्टर सत्र 2023-27 में एईसी (अतिरिक्त) विषय के सिलेबस बनाने के लिए कमेटी का गठन किया जायेगा। इस बारे में बुधवार को डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों के साथ बैठक की। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में 7 अप्रैल के अंक में चौथे सेमेस्टर के अतिरिक्त विषय का सिलेबस नहीं बनने की खबर प्रमुखता से छपी थी। बैठक में एकेडमिक काउंसिल सदस्य डॉ. सुशांत कुमार, डॉ. चौधरी राकेश, डॉ. सौरभ राज और डॉ. राजेश कुमार मौजूद थे। डीएसडब्ल्यू ने सदस्यों के साथ सिलेबस तैयार करने पर विचार विमर्थ किया। बैठक में तय किया गया कि एक कमेटी बनाकर सिलेबस बनाने का काम शुरू किया जायेगा।
स्नातक चौथे सेमेस्टर में 100 नंबर के अतिरिक्त विषय का सिलेबस तैयार नहीं है और दो मई से छात्रों की कक्षा चल रही है। जिन विषयों का सिलेबस तैयार किया जाना है, उनमें एनएसएस, एनजीओ और सोशल वर्क शामिल है। तय किया गया कि कुलपति से अनुमोदन लेकर जल्द ही कमेटी का गठन कर दिया जायेगा। इसके अलावा स्नातक और पीजी में अतिरिक्त विषय के लिए एक नोडल विभाग बनाने पर भी सहमति दी गई। इस नोडल विभाग में अतिरिक्त विषय के छात्र जाकर पढ़ेंगे और विभाग ही अतिरिक्त विषय की पूरी मॉनिटरिंग करेगा। बैठक में एकेडमिक काउंसिल सदस्यों ने कहा कि मल्टी डिसिप्ल्पनरी कोर्स का सिलेबस भी पूरी तरह से परिभाषित नहीं है, इसलिए इसके लिए भी सिलेबस तैयार किया जायेगा। बैठक में प्रैक्टिकल विषयों के सिलेबस को फिर से ठीक करने का भी प्रस्ताव पास किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।