Teenager Drowns in River During Family Wedding Celebration वृन्दावन के बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTeenager Drowns in River During Family Wedding Celebration

वृन्दावन के बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

डफरपुर पंचायत के वृन्दावन में बूढ़ी गंडक नदी में एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई। वह शादी समारोह में शामिल होने आई थी। स्नान करते समय गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गई। स्थानीय गोताखोरों ने तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 7 May 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
वृन्दावन के  बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नावकोठी, निज संवाददाता। डफरपुर पंचायत के वृन्दावन स्थित बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से किशोरी की मौत हो गयी।वह लाखो थाने के रमजान वार्ड नंबर तीन निवासी मो शमीम की लगभग सतरह वर्षीया पुत्री बतायी गयी। शादी समारोह में शामिल होने वृन्दावन आयी थी। उसके फूफा मो. अफजल के पुत्र मो. आजाद की शादी मंगलवार को थी। शादी वगैरह संपन्न हो चुकी थी। बुधवार की दोपहर अपनी छोटी बहन नाज खातुन तथा मुहल्ले के एक लड़की टुसिया के साथ बोल्डर घाट में स्नान करने गई। उसकी बहन नाज ने बताया कि स्नान करने के क्रम में वह मुंह धोने लगी। मुंह धोने के बाद अपनी बहन को नहीं देखा।

कयास लगाया गया कि स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में जाने से वह डूब गई। नाज घबरा कर घर गई तथा घर वाले को इस घटना की जानकारी दी। डूबने की खबर सुनकर बहुत से मुहल्ले वाले दौड़ कर नदी किनारे पहुंचे तथा खोजबीन शुरू की गई। ग्रामीणों की भीड़ नदी किनारे उमड़ पड़ी। बीडीओ चिरंजीव पांडेय, राजस्व अधिकारी अखिलेश्वर राम, राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार, मुखिया प्रतिनिधि ई रंजीत कुमार पमपम ,पूर्व पंसस रामाधार सहनी,स्वच्छता पर्यवेक्षक मुकुंद कुमार,कन्हैया कुमार के अलावा पुलिस अधिकारी कुन्दन रजक, सुबोध कुमार सहित सशस्त्र बल घाट पर पहुंच कर लाश निकलवाने की जुगत में लग गये। स्थानीय गोताखोर मोहन सहनी, वकील सहनी काफी मशक्कत से तीन घंटे बाद लाश को नदी से बाहर निकालने में कामयाब हुए। नदी से लाश बाहर निकलते ही परिजनों की चीत्कार से वातावरण गमगीन हो गया। एस आई कुंदन रजक, सुबोध कुमार सहित पुलिस बल ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। इधर बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय, राजस्व अधिकारी अखिलेश्वर राम,मुखिया प्रतिनिधि ई रंजीत कुमार पमपम आदि ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया तथा सरकारी प्रावधान के अनुसार अनुदान दिलवाने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।