Khelo India Youth Games Tamil Nadu Dominates Rajasthan 10-0 Jharkhand Beats Bihar 4-1 खेलो इंडिया यूथ गेम: तमिलनाडु ने राजस्थान को 10-0 से रौंदा, झारखंड ने बिहार को हराया, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsKhelo India Youth Games Tamil Nadu Dominates Rajasthan 10-0 Jharkhand Beats Bihar 4-1

खेलो इंडिया यूथ गेम: तमिलनाडु ने राजस्थान को 10-0 से रौंदा, झारखंड ने बिहार को हराया

बिहार की टीम को दूसरी बार भी करना पड़ा हार का सामना.... तेघड़ा में राजस्थान एवं तमिलनाडु के बीच मैच खेला गया। जबकि आईओसीएल बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में बिहा

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 7 May 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
खेलो इंडिया यूथ गेम: तमिलनाडु ने राजस्थान को 10-0 से रौंदा, झारखंड ने बिहार को हराया

बेगूसराय/तेघड़ा, निज संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत तीसरे दिन शाम में ग्रुप ए के महिला वर्ग का दो मैच खेला गया। इनमें यमुना भगत स्टेडियम खेल गांव बरौनी, तेघड़ा में राजस्थान एवं तमिलनाडु के बीच मैच खेला गया। जबकि आईओसीएल बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में बिहार एवं झारखंड के टीमों के बीच मुकाबला हुआ। राजस्थान एवं तमिलनाडु के बीच हुए मुकाबले में तमिलनाडु ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान को 10-0 से रौंद दिया। मैच शुरू होते ही तमिलनाडु की खिलाड़ी के आंशिका ने पहला गोल तीसरे मिनट में ही कर दिया। तमिलनाडु की ओर से सबसे अधिक गोल कप्तान मोनालिसा ने तीन गोल दागे, कप्तान ने 25वें मिनट, 38वें मिनट एवं 48वें मिनट पर गोल किया।

इसके बाद आर प्रेमा ने दो गोल 33वें मिनट एवं 70वें मिनट पर किये। जबकि के आंशिका ने तीसरे मिनट एवं 75वें मिनट पर गोल दागे। सब्टीच्यूट के तौर पर आयी अनविता रघुरामन ने भी 47वें मिनट एवं 89वें मिनट पर दो गोल दागे। वहीं राजस्थान की खिलाड़ी दासू कनवर ने अपने ही गोल पोस्ट पर 50वें मिनट पर एक गोल करके तमिलनाडु की टीम को एक और तोहफा दे दिया। झारखंड ने दूसरी बार भी बिहार को हराया आईओसीएल बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में बिहार एवं झारखंड के बीच हुए मुकाबले में दूसरी बार भी बिहार की टीम को हार का सामना करना पड़ा। झारखंड की टीम ने बिहार की टीम को 4-1 से पराजित किया। हालांकि पहले हाफ में बिहार की टीम एक गोल के साथ लीड कर रही थी, लेकिन दूसरे हाफ में झारखंड की टीम ने 4 गोल कर बिहार को बुरी तरह से हरा दिया। झारखंड की ओर से दूसरे हाफ में पहला गोल अलका इंडवार ने 66वें मिनट में किया, बबीता कुमारी ने 72वें मिनट पर दूसरा एवं रीना कुमारी ने 80वें मिनट पर तीसरा एवं 94 वें मिनट पर चौथा गोल किया। बिहार की तरफ से पहले हॉफ में ही पिंकी कुमारी ने 40वें मिनट पर मात्र एक गोल किया। बिहार की टीम की लगातार दो हार से दर्शक थोड़े मायूस दिखे। इसके बावजूद उन्होंने अपने खिलाड़ियों का खूब हौसला अफजाई किया। मैच काफी रोमांचक रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।