सिमरिया धाम में ब्लैक आउट के दौरान पसरा रहा अंधेरा
लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर की नारेबाजी... भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के दौरान बुधवार को बरौनी आद्यौगिक नगरी में ब्लैकआउट किया गया। इस दौरा

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के दौरान बुधवार को बरौनी आद्यौगिक नगरी में ब्लैकआउट किया गया। इस दौरान एनटीपीसी बरौनी, बरौनी हर्ल समेत चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया धाम, मल्हीपुर चौक, मल्हीपुर मस्जिद, चकिया, कसहा, बरियाही, सिमरिया, रुपनगर, अमरपुर आदि जगहों पर चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी ने 10 मिनट के लिए वाहनों को रोक लाइट बंद करवायी। इस दौरान बरौनी एनटीपीसी के दमकल व चकिया थाना पुलिस वाहन से सायरन बजाया गया। वहीं शाम सात बजते ही चकिया फीडर, सिमरिया फीडर की बिजली 10 मिनट के लिए काट दी गई, जिससे पूरा अंधेरा छा गया।
इस दौरान मल्हीपुर चौक एनएच 31सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। चकिया थाना की पुलिस ने मल्हीपुर चौक स्थित एनएच 31 पर वाहनों को 10 मिनट के लिए रोक लाइट बंद कर रखा गया। एनएच 31 सड़क वाहनों की लंबी कतार लग गई। एनटीपीसी बरौनी व बरौनी खाद कारखाना के अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुसार शाम सात बजे से पूर्व सायरन बजाकर प्रतिष्ठान तथा उपनगरी की बिजली 10 मिनट के लिए काट दी गई। वहीं सिमरिया गंगानदी पर बने राजेन्द्र सेतु व औटा-सिमरिया सिक्सलेन सड़क पुल पर भी ब्लैक आउट का साफ असर देखा गया। इतना ही नहीं सिमरिया गंगातट स्थित दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने भी 10 मिनट के लिए ब्लैक आउट कर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।