बगीचे में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
Lucknow News - निगोहां के खुद्दीखेड़ा स्थित बाग में एक 36 वर्षीय युवक का शव मिला है। मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान हैं और उसकी पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीण हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव की पहचान के लिए...

निगोहां के खुद्दीखेड़ा स्थित बाग में बुधवार को 36 वर्षीय युवक का शव मिला। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ग्रामीण कहीं और हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगा रहे हैं। खुद्दीखेड़ा स्थित रासेन्द्र तिवारी के बाग में बुधवार को एक युवक का शव मिला। मृतक के आंख व कलाई समेत समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट के निशान थे। पैंट और बनियान में पड़े शव पर मिट्टी लगी थी। शर्ट पैर के पास पड़ी थी। मौके पर पहुंचे पुलिसकमियों ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए पर पहचान नहीं हो सकी।
थाना प्रभारी अनुज तिवारी के मुताबिक आसपास के जिले में फोटो भेज दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।