GST Investigation 21 Lakh Bricks Seized from Tawli Brick Kiln for Tax Irregularities भट्ठे पर जीएसटी टीम ने सीज की 21 लाख ईंट , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGST Investigation 21 Lakh Bricks Seized from Tawli Brick Kiln for Tax Irregularities

भट्ठे पर जीएसटी टीम ने सीज की 21 लाख ईंट

Muzaffar-nagar News - भट्ठे पर जीएसटी टीम ने सीज की 21 लाख ईंट

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 7 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
भट्ठे पर जीएसटी टीम ने सीज की 21 लाख ईंट

स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने तावली में स्थित ईंट भट्ठे पर जांच की। इस दौरान भट्ठे पर जीएसटी जमा कराने में गड़बड़ी मिली है। जिसकी जांच के बाद टीम ने भट्ठे पर बिक्री के लिए रखी लगभग 21 लाख ईंट सीज की है। ईंट की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है। जीएसटी की एसआइबी यूनिट के उपायुक्त मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि विभाग ने ईंट भट्ठों की भी कुंडली खंगाली है। कई ईंट भट्ठे ऐसे मिले हैं, जिनका वार्षिक टर्न और जीएसटी जमा कराने के आंकड़े पिछली बार के मुकाबले इस बार घटे हैं।

इसकी गहनता से छानबीन शुरू की गई है। जिसके चलते बुढ़ाना क्षेत्र के तावली में ईंट भट्ठे पर जीएसटी को लेकर जांच हुई। जांच में अनियमितता पकड़ में आई है। जिसके चलते भट्ठे पर तत्काल पेनाल्टी या जुर्माना नहीं वसूला गया है। यहां पर रखी मिली लगभग 21 लाख ईंट को सीज किया गया है। विभाग की अनुमति एवं जांच पूर्ण होने तक इन ईंटों की ब्रिकी नहीं की जा सकती है। ईंट भट्ठा स्वामी जीएसटी कोष में छह प्रतिशत टैक्स जमा कराएगा, जिसके बाद बिक्री कर पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।