70-Year-Old Ramji Prasad Verma Found Dead in Cholapur Daughter Accuses Neighbors of Murder सेवानिवृत्त चपरासी का मिला शव, हत्या का आरोप , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi News70-Year-Old Ramji Prasad Verma Found Dead in Cholapur Daughter Accuses Neighbors of Murder

सेवानिवृत्त चपरासी का मिला शव, हत्या का आरोप

Varanasi News - चोलापुर के आयर गांव में 70 वर्षीय रामजी प्रसाद वर्मा की लाश बगीचे के पास मिली। उनकी बेटी ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है। रामजी मंगलवार शाम दवा लेने निकले थे और देर रात तक घर नहीं लौटे। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 7 May 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत्त चपरासी का मिला शव, हत्या का आरोप

चोलापुर। क्षेत्र के आयर गांव निवासी 70 वर्षीय रामजी प्रसाद वर्मा की बुधवार की सुबह गांव के बाहर बगीचे के पास लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। वे अमर शहीद इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से रिटायर हुए थे। बेटी ने पड़ोस के एक परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक रामजी वर्मा पत्नी के साथ गांव में रहते थे। उनकी छह बेटियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है। रामजी मंगलवार शाम दवा लेने के लिए घर से आयर बाजार निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटे तो पत्नी को चिंता हुई और उन्होंने इस संबंध में बेटियों को जानकारी दी।

बुधवार सुबह गांव से 400 मीटर दूर सड़क किनारे आम के पेड़ के नीचे रामजी प्रसाद वर्मा का शव मिलने से घर में कोहराम मच गया। शव के पास उनका चश्मा, दवाइयां और हरी सब्जियां भी पड़ी थीं। चोलापुर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच के बाद हार्टअटैक से मौत की आशंका जताई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, बेटी वंदना ने पड़ोस के एक परिवार पर भूमि विवाद में हत्या का आरोप लगाया। बताया कि घर से बाजार के लिए निकले तो वह ठीक थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।