Sandeep Singh Advocates One Nation One Election for Stronger Democracy in India देश के विकास के लिए एक राष्ट्र, एक चुनाव की विचारधारा की महती आवश्यकता, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsSandeep Singh Advocates One Nation One Election for Stronger Democracy in India

देश के विकास के लिए एक राष्ट्र, एक चुनाव की विचारधारा की महती आवश्यकता

Etah News - मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि 'एक राष्ट्र एक चुनाव' से भारत को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। इससे सरकार को विकास योजनाओं का कार्यान्वयन करने के लिए पूरा समय मिलेगा। भाजपा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 7 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
देश के विकास के लिए एक राष्ट्र, एक चुनाव की विचारधारा की महती आवश्यकता

मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव की जब हम बात करते हैं तब हम विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत को सशक्त बनाने की सोच रखते हैं। इससे देश में बनने वाली सरकार को विकास और योजनाओं के क्रियान्वयन को पूरा समय मिल सके। बार-बार चुनाव होने से देश में आचार संहित लागू होती है। सरकारी तंत्र को भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। गुरुवार को जनेश्वर मिश्र सभागार में आयोजित भाजपा के एक राष्ट्र और एक चुनाव कार्यक्रम में यह उदगार प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री संदीप सिंह ने व्यक्त किये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार एक राष्ट्र और एक चुनाव को लागू करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

इसके लिए पार्टी जनजागरूकता के लिए जनपद, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को इसके प्रति जागरूक करेगी। जिससे इस विचारधारा को जमीनी स्तर पर लागू करने की कार्रवाई की जा सके। कार्यक्रम में मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिहं लोधी, एमएलसी आशीष यादव, जिलाध्यक्ष संदीप जैन ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में रामनरेश मिश्र एडवोकेट, विक्रांत माधौरिया, पंकज चौहान, आशीष राजपूत, बृजेश गुप्ता, बृजेन्द्र गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी अग्रिम जैन, सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम को सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, एमएलसी आशीष कुमार यादव ने भी संबोधित करते हुए अपने विचार प्रकट किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।