Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAgra Cant Station Crackdown 109 Ticketless Travelers Fined by Magistrate
मजिस्ट्रेट चेकिंग में 109 लोगों से वसूला 9500 रुपये जुर्माना
Agra News - बुधवार को आगरा कैंट स्टेशन पर मजिस्ट्रेट अमन कुमार ने चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में 109 लोग बिना टिकट, गंदगी फैलाने और धूम्रपान करने के मामलों में पकड़े गए। इनसे 9500 रुपये का जुर्माना वसूला गया...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 7 May 2025 09:10 PM

बुधवार को आगरा कैंट स्टेशन पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे) अमन कुमार ने चेकिंग अभियान चलाया। जीआरपी और आरपीएफ के साथ चलाए गए चेकिंग अभियान में 109 लोग बिना टिकट, गंदगी फैलाने, धूम्रपान करने सहित अन्य मामलों में मजिस्ट्रेट द्वारा पकड़े गए। पकड़े गए 109 लोगों से 9500 रुपये जुर्माना वसूला गया। मजिस्ट्रेट अमन कुमार ने पकड़े गए सभी लोगों को भविष्य में गलती न करने के निर्देश दिए। मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान स्टेशन पर नियम तोड़ने वाले लोगों में अफरातफरी मची रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।