मैनाठेर क्षेत्र में मिले प्रतिबंधित पशु के अवशेष
Moradabad News - मैनाठेर क्षेत्र में गौकशी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे है। आए दिन क्षेत्र ने प्रतिबंधित गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने के मामले सामने आ रहे है। क्षे

मैनाठेर क्षेत्र में गौकशी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे है। आए दिन क्षेत्र ने प्रतिबंधित गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने के मामले सामने आ रहे है। मैनाठेर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह पुलिस को मोहम्मदपुर बस्तौर के जंगल में गोवंशीय पशु के अवशेष मिलने की सूचना मिली। गोवंशीय अवशेष मिलने की सूचना पर पुलिस में खलबली मच गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। गोवंशीय पशु के अवशेष को गड्ढा खुदवा कर दबा दिया गया। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक किरण पाल ने बताया कि बुधवार की सुबह क्षेत्र के मोहम्मदपुर बस्तौर गांव के जंगल में गोवंशीय पशु के अवशेष पड़े होनी की जानकारी मिली।
मौके पर जाकर देखा तो अवशेष पड़े मिले,जिनको जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर दबा दिया गया है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।