JD U Prepares for Upcoming Panchayat and 2027 Assembly Elections in Uttar Pradesh पंचायत एवं विधान सभा चुनावों के लिए अभी से तैयारी में जुटेगा जदयू, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsJD U Prepares for Upcoming Panchayat and 2027 Assembly Elections in Uttar Pradesh

पंचायत एवं विधान सभा चुनावों के लिए अभी से तैयारी में जुटेगा जदयू

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश में आगामी होने वाले पंचायत चुनाव एवं

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 7 May 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत एवं विधान सभा चुनावों के लिए अभी से तैयारी में जुटेगा जदयू

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश में आगामी होने वाले पंचायत चुनाव एवं 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियों में जुटेगा। बुधवार को हुई पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक यह निर्णय लिया गया। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई और भी महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इससे पूर्व पार्टी की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने यृपी में पार्टी के संगठनात्मक ढ़ाचे को मजबूत करने तथा सदस्यता अभियान में गति लाने तथा सभी जिलों की जिला कार्यकारिणी का गठन शीघ्र पूरा करने के भी निर्णय लिए गए।

बैठक में नए प्रभारियों की भी घोषणा की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह को लखनऊ एवं उन्नाव जिलों का प्रभारी बनाया गया, प्रदेश महासचिव राम किशोर वर्मा को हरदोई एवं सीतापुर का प्रभारी बनाया गया तथा प्रदेश महासचिव बृजेश सिंह को महोबा तथा अन्य प्रदेश महासचिव मसलन अभिषेक राय को बलिया तथा संजय कुमार सिंह को प्रतापगढ़, फतेहपुर एवं कौशांबी का प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश सचिव नौशाद खान को आज़मगढ़, मनीष श्रीवास्तव को लखनऊ का जिला संयोजक बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।