Foundation Stone Laid for Infrastructure Enhancement at Kasturba Gandhi Residential Girls School 10 हजार जनजातीय और स्थानीय भाषा के शिक्षक होंगे नियुक्त : शिक्षा मंत्री , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFoundation Stone Laid for Infrastructure Enhancement at Kasturba Gandhi Residential Girls School

10 हजार जनजातीय और स्थानीय भाषा के शिक्षक होंगे नियुक्त : शिक्षा मंत्री

राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और विधायक राजेश कच्छप ने अनगड़ा में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के लिए 5.77 करोड़ रुपये के आधारभूत संरचना सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। राज्य में 80...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 7 May 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
10 हजार जनजातीय और स्थानीय भाषा के शिक्षक होंगे नियुक्त : शिक्षा मंत्री

अनगड़ा, प्रतिनिधि। राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अनगड़ा में 5.77 करोड़ रुपये से होनेवाले आधारभूत संरचना सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य के 80 स्कूलों को सीबीएसई की तर्ज पर सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा दिया गया है और इनमें पढ़ाई शुरू हो चुकी है। राज्य में सभी 262 बालिका आवासीय विद्यालयों में आधारभूत संरचना उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार पंचायत स्तर पर सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत स्कूलों को जोड़ेगी। राज्य में जल्द 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

वहीं 10 हजार जनजातीय और स्थानीय भाषा के शिक्षक नियुक्त होंगे। राज्य सरकार हर 30-35 बच्चे पर एक शिक्षक देने की दिशा में काम कर रही है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा के गुणवत्तापूर्ण बढ़ोत्तरी के लिए लगातार प्रयासरत है, सरकार यहां के विद्यार्थियों को हर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। मौके पर डीइओ विनय कुमार, बीडीओ जयपाल सोय, सीओ राजू कमल, बीपीओ पंकज तिर्की, बीआरपी उमेश शर्मा, प्रमुख दीपा उरांव, जिप सदस्य राजेन्द्र शाही, जयपाल हजाम, वार्डन बबिता महतो, गणपति महतो, श्रवण मुंडा, एतवा उरांव, सिद्दीक अंसारी, अब्दुल इमाम, जगेश्वर महतो, छोटेलाल महतो, साकिर अंसारी, लोकनाथ पाहन, प्रदीप साहू, आलम अंसारी, अब्बास अंसारी, राजेन्द्र मुंडा और शिवदास गोस्वामी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।