केवी फतेहगढ़ ने जीती एथलेटिक्स एवं बॉक्सिंग की ट्राफी
Lucknow News - -पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय अलीगंज में आयोजित 54वीं खेलकूद प्रतियोगिता लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय अलीगंज की ओर से आयोजित लखनऊ संभाग की 54वीं खेलकूद प्रतियोगिता में केवी आरआरसी फतेहगढ़ ने एथलेटिक्स एवं बॉक्सिंग की विजयी ट्रॉफी अपने नाम की। एथलेटिक्स में केंद्रीय विद्यालय अलीगंज (प्रथम पाली) उपविजेता और केवि. उन्नाव तीसरे स्थान पर रहा। बॉक्सिंग मे केंद्रीय विद्यालय चकेरी क्रमांक-3 उपविजेता रहा। केंद्रीय विद्यालय अलीगंज (प्रथम पाली) के नमन वर्मा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। समारोह में सहायक आयुक्त विजय कुमार और प्राचार्य मनोज कुमार तिवारी ने प्रतियोगिता में पहला,दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाली टीम और प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। तीन दिवीसय प्रतियोगिता में 39 टीमों, 252 छात्रों एवं 43 अनुरक्षकों ने भाग लिया।
केवि गोमतीनगर विजेता बना पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में 54 वीं संभागीय कबड्डी प्रतियोगिता में केवि. गोमतीनगर प्रथम पाली के खिलाड़ियों ने बालक वर्ग की अंडर 17 टीम पराजित किया। अंडर 17 में केवि एएफएस बीकेटी और अंडर 14 में केवि हरदोई ने केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर द्वितीय पाली को पराजित किया। हॉकी अंडर 17 में आईविआरआई बरेली ने सीतापुर द्वितीय पाली को हराकर विजेता ट्रॉफी जीती। हैंडबॉल अंडर 17 में केंद्रीय विद्यालय एएमसी द्वितीय पाली ने केवि आरडीएसओ पर जीत दर्ज की। निशानेबाजी में 2 प्रतिभागियों का चयन नेशनल के लिए किया गया है। विद्यालय की पूर्व छात्रा प्रशिक्षु आईएएस दिशा द्विवेदी ने विजयी प्रतिभागियों को विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।