चिनहट में विवाहिता ने फांसी लगाई
Lucknow News - 16 मई को शादी के बाद, 20 वर्षीय शिवानी यादव ने चिनहट, लखनऊ में आत्महत्या कर ली। पति कुलदीप के साथ झगड़ा होने के बाद, शिवानी ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। शादी के बाद से वह मायके में थी और पति के...

16 मई को हुई थी शादी लखनऊ। चिनहट के गोयला स्थित मायके में मंगलवार को शिवानी यादव (20) ने फांसी लगा ली। बीते 16 फरवरी को उसकी शादी हुई थी। गोयला निवासी रामू के मुताबिक बेटी शिवानी की शादी बाराबंकी राजापुर के कुलदीप के साथ हुई थी। शिवानी 30 अप्रैल को पति कुलदीप के साथ मायके आई थी। घर में छोड़कर वह वापस चला गया था। रविवार को कुलदीप विदा कराने आया था पर वह जाने को तैयार नहीं हुई। मंगलवार रात में कुलदीप दोबारा उसे ले जाने के लिए आया। इस बीच दोनों के बीच झगड़ा हुआ। कुलदीप नाराज होकर चला गया।
इसके बाद शिवानी कमरे चली गई और दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर बाद भी शिवानी के बाहर न निकलने पर आवाज दी पर कोई जवाब नहीं मिला। वह दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो शिवानी पंखे से साड़ी के फंदे के सहारे लटकी हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।