Protests Against Privatization by Electrical Employees in Lucknow बिजली जूनियर इंजीनियरों ने क्रमिक अनशन शुरू किया, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsProtests Against Privatization by Electrical Employees in Lucknow

बिजली जूनियर इंजीनियरों ने क्रमिक अनशन शुरू किया

Lucknow News - लखनऊ में, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन और विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ ने निजीकरण के विरोध में शक्ति भवन पर क्रमिक अनशन किया। संगठन के अध्यक्ष बलवीर यादव ने कहा कि 25 हजार संविदा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 7 May 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
बिजली जूनियर इंजीनियरों ने क्रमिक अनशन शुरू किया

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। निजीकरण के विरोध में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन और विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ ने संयुक्त रूप से शक्ति भवन पर क्रमिक अनशन किया। संगठन के अध्यक्ष बलवीर यादव ने कहा कि लगभग 25 हजार संविदा कर्मचारियों को विभाग से हटाकर उपभोक्ता सेवा को प्रभावित करने का कार्य ऊर्जा प्रबंधन कर रहा है। भीषण गर्मी में विद्युत कार्मिकों को कार्य वहिष्कार के लिए ऊर्जा प्रबंधन बाध्य कर रहा हैं। तकनीकी कर्मचारी एकता संघ प्रदेश अध्यक्ष विभांशु कुमार सिंह ने कहा कि बिना संसाधन दिए फेशियल अटेंडेंस पर वेतन रोकना कर्मचारियों का उत्पीड़न है। मध्यांचल शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप कर प्रदेश के 22 करोड़ जनता के व्यापक हित में निजीकरण के फैसले को वापस लिए जाने का अनुरोध किया।

इस मौके पर संगठन के संरक्षक सतनाम सिंह, पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष जीबी पटेल सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।