Husband beat wife badly and threw her in well angry for going to neighbour wedding पड़ोसी की शादी में गीत गाने गई पत्नी, नाराज पति ने मारकर कुएं में फेंका, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHusband beat wife badly and threw her in well angry for going to neighbour wedding

पड़ोसी की शादी में गीत गाने गई पत्नी, नाराज पति ने मारकर कुएं में फेंका

नालंदा जिले के चंडी में एक पति ने अपनी पत्नी को बेहरमी से पीटा फिर कुएं में फेंक दिया। पत्नी का शव कुएं से बरामद किया गया। पत्नी पड़ोस की शादी में गीत गाने गई थी, इससे पति नाराज था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 7 May 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
पड़ोसी की शादी में गीत गाने गई पत्नी, नाराज पति ने मारकर कुएं में फेंका

बिहार के नालंदा जिले में पति से विवाद में पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पड़ोसी की शादी में गीत गाने जाने पर हुए विवाद में पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा। फिर उसे कुएं में फेंक दिया। वारदात चंडी थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव की है। विवाहिता का शव बुधवार सुबह कुएं से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतका की पहचान जैतीपुर निवासी मंटू रविदास की 20 वर्षीय पत्नी फुला देवी के रूप में हुई। ग्रामीणों ने जब कुएं में तैरता हुआ शव देखा, तो पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

मृतका के पेंदापुर गांव निवासी भाई देवेश कुमार ने अपने जीजा पर हत्या का आरोप लगाया है। उसने बताया कि बहन फुला देवी अपने पड़ोस में मंगलवार को एक शादी समारोह में गीत गाने गई थी। इसे लेकर उसके पति मंटू ने आपत्ति जताई थी। शाम में जब वह घर लौटी, तो इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई।

भाई ने आरोप लगाया कि झगड़ा होने के बाद फुला देवी की उसके पति ने बेरहमी से पिटाई की। आरोपी ने पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को अचेत अवस्था में कुएं में फेंक दिया। ताकि मौत को हादसा दिखाया जा सके।

ये भी पढ़ें:पत्नी ने सब्जी के लिए बड़ा आलू काट दिया, पति ने कुल्हाड़ी से गर्दन काट डाला

मरने से पहले महिला ने अपने मायके वालों को फोन कर मारपीट होने और अनहोनी की आशंका जताई थी। वहीं ग्रामीणों में चर्चा है कि पड़ोस के शादी समारोह में जाने पर पति द्वारा मारपीट किए जाने से आहत महिला ने खुद ही कुएं में कूदकर जान दे दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है।