सिजेरियन के नाम पर 12 हजार रुपए वसूलने का आरोप
Gorakhpur News - गोरखपुर के महिला अस्पताल में प्रसव के दौरान मरीजों से पैसे वसूले जाने का आरोप लगाया गया है। शायर इंजीनियर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी को भर्ती कराया था और 8 दिनों में 12 हजार रुपये...

गोरखपुर। महिला अस्पताल में प्रसव कराने के नाम पर मरीजों से वसूली हो रही है। महिला अस्पताल के डॉक्टरों पर यह आरोप लगाया है पूर्वी यूपी के शायर इंजीनियर मिन्नत गोरखपुरी ने। उन्होंने आरोप लगाया है कि पत्नी को प्रसव के लिए महिला अस्पताल में भर्ती कराया। ऑपरेशन से प्रसव व इलाज के लिए आठ दिनों में उनसे डॉक्टर ने 12 हजार रुपये वसूल लिए। उन्होंने कहा है कि रुपये न देने पर जच्चा-बच्चा की सलामती को लेकर धमकी भी दी गई। उन्होंने इस मामले की शिकायत मंडलायुक्त, डीएम, महिला आयोग व एडी हेल्थ से की है। एडी हेल्थ डॉ. जयंत कुमार ने बताया कि आरोप गंभीर है।
शिकायत मिली है, जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।